उत्तरकाशी, जून 3 -- उत्तरकाशी जिले के राइंका बड़ेथ में तैनात शिक्षक डा. मुरली मनोहर भट्ट को शिक्षा साहित्य एवं सामाजिक कार्य श्रेणी के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। जिस पर जिलेभर के शिक्षकों और लोगों ने खुशी व्यक्त की है। विगत सोमवार को नई दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक शिक्षा, कला, संस्कृति में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले चयनित व्यक्तियों को मानद डॉक्टरेट उपाधि एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े शिक्षकों एवं लोगों को राष्ट्रीय अशोक अवार्ड 2025 प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...