उत्तरकाशी, नवम्बर 30 -- उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की ओर से आयोजित 20वीं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉन्फ्रेंस में राइंका थाती धनारी के शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार नौटियाल को तकनीक-आधारित विज्ञान शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सीएम पुष्कर सिंह धामी के हाथों प्रदान किया गया। देहरादून में 20वीं राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कॉन्फ्रेंस में सम्मानित होने बाद उत्तरकाश पहुंचे शिक्षक डा. मुकेश नौटियाल ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए केवल उपलब्धि नहीं, बल्कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक नई प्रेरणा है। कहा कि कार्यक्रम में का शुभारंभ सीएम धामी पुष्कर सिंह धामी सहित केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह सहित पूर्व स...