जौनपुर, नवम्बर 8 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। 14 नवंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर होने वाले शिक्षकों के आंदोलन को लेकर शनिवार को बैठक की गई। पंवारा सजई में स्थिति भगौती बाल उद्यान में हुई बैठक में रणनीति बनायी गई। शिक्षकों के साथ हो रहे शोषण और नाइंसाफी के प्रति रोष जताया गया। अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक समिति के प्रदेश अध्यक्ष सालिक राम पटेल ने की। बताया कि टीईटी (टेट) की परीक्षा में शख्ती रद्द करें, पुरानी पेंशन नीति को लागू करने, बेसिक स्कूलों को केन्द्रीय विद्यालयों की तरह सुविधाएं दिलाने, केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा व्यवस्था लागू करने, शिक्षा का निजीकरण और बाजारीकरण बंद करने, सभी शिक्षामित्रों अनुदेशकों व पैरा शिक्षकों को सामान कार्य का सामान वेतन दिलाने सहित अन्य मांग की जाएगी। बैठक में कल्पनाथ गुप्ता, रामन...