चतरा, सितम्बर 9 -- लावालौंग प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की लमटा पंचायत अंतर्गत आतमपुर निवासी मुखिया अमित कुमार चौबे के बड़े भाई एवं वर्तमान में उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी में कार्यरत शिक्षक मनोज कुमार चौबे को झारखंड सरकार द्वारा राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। मुखिया अमित कुमार चौबे ने बताया कि यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और विद्यार्थियों को नवीन प्रयोगों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने की उनकी विशिष्ट शैली के कारण मिला है। मनोज कुमार चौबे लंबे समय से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनकी कार्यशैली छात्रों को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखकर उन्हें व्यावहारिक अनुभवों से जोड़ती है। उनके मार्गदर्शन में बच्चे न केवल पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, अनुशासन और सम...