औरंगाबाद, जुलाई 12 -- कुटुंबा प्रखंड में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य ने स्कूलों की पढ़ाई पर गहरा असर डाला है। प्रखंड में कुल 1437 शिक्षकों में से 179 को बीएलओ बनाया गया है और प्रत्येक बीएलओ के साथ औसतन चार शिक्षक सहायक के रूप में कार्यरत हैं। इस तरह 895 शिक्षक इस कार्य में लगे हैं, जिसके चलते केवल 541 शिक्षक ही स्कूलों के संचालन के लिए बचे हैं। प्रखंड के 196 प्राथमिक, मध्य और 23 हाई स्कूलों में करीब 50 हजार छात्र पढ़ते हैं, लेकिन औसतन 90 छात्रों पर एक शिक्षक और एक स्कूल पर मात्र दो शिक्षक उपलब्ध हैं। कई स्कूलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है। जानकारी के अनुसार, मुजहिदा मिडिल स्कूल और पोला हाई स्कूल के सभी शिक्षक मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगे हैं जबकि परता मिडिल स्कूल में चार सौ छात्रों के लिए केवल एक-दो शिक्षक बचे हैं। इस तरह के अन्य कई...