बिजनौर, दिसम्बर 1 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष पुनरीक्षण 2026 के विशेष अभियान दिवस पर बीआरसी नजीबाबाद में बीएलओ द्वारा किये जा रहे डिजिटाईजेशन कार्यों में सहयोग किया गया। रविवार को विशेष पुनरीक्षण 2026 के विशेष अभियान के तहत बीआरसी पर आयोजित शिविर में शिक्षकों ने सहयोग किया l सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी राजमोहन के निर्देश पर बीआरसी पर चल रहे शिविर में मोबीन हसन, डॉ राहुल वर्मा, रितेश भाटिया के अतिरिक्त शिक्षक शोएब अंसारी, उत्कर्ष शर्मा, आलोक कुमार तथा कार्यालय सहायक अरुण कुमार ने बीएलओ को सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...