रामगढ़, अक्टूबर 10 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग में शुक्रवार को सुबह में लगभग पौने 9 बजे शिक्षक भाई-बहन ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। हेसालौंग निवासी शिक्षक कृष्णा गोप ने बताया शुक्रवार को बाइक से वह और उसकी शिक्षक बहन ममता भारती के साथ स्कूल जा रहे थे। इसी दौरान हेसालौंग स्थित सड़क में विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर गलत साइड से घुस गया। जिससे बचने में उनका बाइक सड़क में स्किट कर गिर गया और वे भाई बहन टैक्टर के चपेट में आने से बचे। कृष्णा गोप कुरकुट्टा स्कूल में और उनकी बहन ममता भारती डाड़ी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक हैं। दोनों एक ही बाइक से स्कूल जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...