बुलंदशहर, जून 12 -- शिक्षक भर्ती स्थगित होने को लेकर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बसंत पंडित ने कहा कि एक बार फिर सरकार ने बीएड, बीटीसी, डीएलएड उत्तीर्ण छात्रों के साथ ज्यादती की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द शिक्षक भर्ती को बहाल किया जाए। यदि जल्द ही इस पर निर्णय नहीं किया गया तो छात्र इसको लेकर और आंदोलन करेंगे। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इसराइल गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती स्थगित करने को लेकर प्रदेश के युवाओं में रोष है। युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर अधिकारी लल्ला बाबू चौराहे पर पहुंच गए, जहां कांग्रेसियों ने उन्हें मुख्यमंत्री को संबांधित ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर युवा जिला अ...