देहरादून, सितम्बर 23 -- बेसिक शिक्षकों की भर्ती में अब अभ्यर्थी अलग-अलग जिलों से आवेदन नहीं कर पाएंगे। एक अभ्यर्थी को एक ही जिले से भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा। शिक्षा विभाग जल्द शुरू होने वाली 2100 बेसिक शिक्षकों की भर्ती में इसे लागू करने की तैयारी कर रहा है। शिक्षा विभाग का मानना है कि एक अभ्यर्थी के एक से अधिक जिलों की भर्ती में शामिल होने की वजह से भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पद खाली रहने की स्थिति आ जाती है। क्योंकि एक ही अभ्यर्थी का चयन अलग-अलग जिले में हो जाता है और फिर वह अपनी पसंद के एक जिले में ज्वाइनिंग देता है। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नई होने वाली भर्ती में सरकार नियमों में संशोधन करने जा रहे हैं। ताकि अधिक युवाओं को चयन का मौका मिल सके। अभी तक एक अभ्यर्थी एक से ज्यादा जिलों की भर्ती प्रक्रिया ...