देहरादून, नवम्बर 6 -- देहरादून। देहरादून स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में गुरुवार को बड़ा हंगामा हो गया। बेसिक शिक्षक भर्ती में प्रशिक्षु डीएलएड अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग को लेकर निदेशक से मिलने पहुंचे अभिभावकों ने निदेशक पर अभद्रता करने और मोबाइल छीनने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, शिक्षा विभाग प्राइमरी स्कूलों में 1649 पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस भर्ती में अभी डीएलएड प्रशिक्षु शामिल नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि उनका लगभग एक माह का प्रशिक्षण अभी बचा हुआ है। इसी कारण ये प्रशिक्षु, अभिभावक और कुछ राजनैतिक संगठन के लोग लगातार विभाग पर उन्हें भर्ती में मौका देने का दबाव बना रहे हैं। गुरुवार को अभिभावक और प्रतिनिधिमंडल इसी मांग को लेकर निदेशक कार्यालय पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, वार्ता के दौरान एक महिला ...