बुलंदशहर, जून 12 -- बेसिक, माध्यमिक व राजकीय स्कूलों में शिक्षक भर्ती को लेकर बेरोजगार छात्रों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। युवाओं ने शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर 13 जून को कलक्ट्रेट का घेराव करने की चेतावनी दी है। सात वर्षों से स्कूलों में शिक्षक भर्ती नहीं आ सकी है। बुधवार को नगर के राजदरबार होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में रोजगार अधिकार अभियान के नेता सचिन वशिष्ठ ने कहा कि सरकार जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को भरे। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि तत्काल शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाए। खत्म किए गए पदों की पुनर्बहाली, बंद किए गए स्कूलों को चालू किया जाए। उन्होंने कहा कि अधियाचन न होने का बहाना बनाकर आयोग भर्ती नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिले सहित प्रदेश भर में शिक्षक बनने का सपना संजोए बैठे युवा निराश हैं। गौरव कौशिक ने कहा क...