बुलंदशहर, जून 13 -- शिक्षक भर्ती को लेकर प्रतियोगी छात्रों में कड़ा आक्रोश व्याप्त है। शुक्रवार को काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र मलका पार्क पहुंचे और वहां पर उन्होंने धरना करने के लिए टैंट लगा दिया, मगर जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और छात्रों को समझाया। पुलिस द्वारा टैंट को मौके से हटवा दिया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान भी मौके पर पहुंचे और दोपहर बाद हंगामे के बीच छात्रों ने सीओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदेश में शिक्षक भर्ती स्थगित होने व बेसिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती निकालने की मांग को लेकर शुक्रवार को काफी संख्या में प्रतियोगी छात्र छात्र नेता सचिन वशिष्ठ और अफसान राणा के नेतृत्व में मलका पार्क में पहुंचे और वहां पर उन्होंने टैंट लगाना शुरू करा दिया। छात्र नेताओं ने कहा कि प्र...