लखनऊ, अगस्त 24 -- 69 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के दर्जनों अभ्यर्थियों ने एक हफ्ते में दूसरी बार रविवार सुबह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। सुप्रीम कोर्ट में चल रही शिक्षक भर्ती की सुनवायी में प्रदेश सरकार की ढुलमुल पैरवी से नाराज अभ्यर्थी आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। न्याय दिलाओ लिखी हाथों में तख्ती लिये अभ्यर्थी केशव चाचा न्याय करो का नारा लगाने लगे। पुलिस ने अभ्यर्थियों को खदेड़ने लगी। इस दौरान कई महिला अभ्यर्थी रोने लगी हैं। अभ्यर्थियों की न तो डिप्टी सीएम से भेंट हुई और न ही कोई अधिकारी मिलने आया। पुलिस ने जबरन सभी अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर इको गार्डन धरना स्थल पहुंचा दिया। अभ्यर्थियों ने 19 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर ...