मेरठ, अगस्त 8 -- सरधना त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में शिक्षकों ने बीएलओ कार्य का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के लोगों ने तहसील पहुंच कर इसका विरोध जताया। साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बीएलओ का कार्य नहीं करने की बात कही। तहसील पहुंचे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2026 में दौराला ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकतर शिक्षकों की बीएलओ एवं सुपरवाइजर के रूप में ड्यूटी लगाई गई है। जिससे विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। एक समय में शिक्षक एक ही कार्य कर सकता है। शिक्षकों का कर्त्तव्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य करना है। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि व...