फतेहपुर, नवम्बर 24 -- फतेहपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 28 नवंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा की शुरुआत होनी है, लेकिन शिक्षक एवं शिक्षामित्रों की बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी ने परीक्षा संचालन पर संकट खड़ा कर दिया है। अधिकांश शिक्षक मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तैनात हैं। जिससे विद्यालयों में परीक्षा की तैयारियां प्रभावित हो रही हैं। जिले में करीब 2123 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के लगभग दो लाख छात्र-छात्राएं अर्द्धवार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के प्रश्न पत्र डायट स्तर पर तैयार कराएं जा जा चुके हैं। 26 नवंबर तक विद्यालयों में प्रश्न पत्र भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इधर शिक्षकों की अनुपस्थिति से प्रश्न पत्र वितरण, परीक्षा पर्यवेक्षण और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर संकट गहराता जा रहा है। ब्लॉक स्तर पर...