देवरिया, सितम्बर 5 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट विद्यालय देसही देवरिया से शुक्रवार को साक्षरता रैली निकली। खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में शामिल शिक्षकों और बच्चों ने ग्रामीणों को शिक्षा के लिए जागरूक किया। बीआरसी देसही देवरिया से रैली निकली। बीईओ गोपाल मिश्रा ने कहा कि 1 सितंबर से 8 सितंबर तक साक्षरता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष एहसान उल हक, एआरपी रामबहादुर सिंह, प्रधानाध्यापक महफूज , अजित सिंह, मुजीबुर्रहमान सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...