लखनऊ, जुलाई 21 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डिग्री कॉलेज शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए कमेटी की बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। यह वीडियो रिकॉर्डिंग कॉलेज की वेबसाइट और उसके यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड की जाएगी। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत होने पर तत्काल रिकॉर्डिंग देखी जा सके। यही नहीं वीडियो ऑनलाइन उपलब्ध होने से गड़बड़ी पर लगाम लगेगी और पारदर्शिता बढ़ेगी। उच्च शिक्षा विभाग ने करियर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) की प्रोन्नति प्रक्रिया को साफ-सुथरी व गड़बड़ी रहित बनाने को ठोस कदम उठाया है। सीएएस के तहत प्रोन्नति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों के फॉर्म की स्क्रीनिंग इंटरनल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के माध्यम से की जाएगी। सत्यापन के बाद कॉलेज के प्राचार्य अपने पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को आगे बढ़ाएंगे। कॉलेज ...