मधुबनी, दिसम्बर 26 -- मधुबनी,निज संवाददाता। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कार्यालय परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान सभी शिक्षकों ने प्रोन्नति , पूर्ण वेतनमान एवं पुरानी पेंशन लागू करने के लिए जोरदार संघर्ष करने का संकल्प लिया। इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने कहा कि नियोजित शिक्षक विगत 22 वर्षों से अनवरत शिक्षण कार्य कर रहे हैं। राज्य के शैक्षिक उत्थान में उनका योगदान सराहनीय है। इसके बाबजूद राज्य सरकार नियोजित शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षक को प्रोन्नति के लाभ से वंचित रखे हैं। प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार षड्यंत्र के तहत मूल नियोजित शिक्षकों को कई कोटियों में बांट दिया है। कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसा...