गोड्डा, नवम्बर 4 -- पथरगामा, संवाद सूत्र प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय माल निस्तारा के प्रभारी शिक्षक प्रेम चंद बाजपेयी का निधन ‌ रांची के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया। उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके सहयोगी शिक्षक के अलावे प्रखंड के कई शिक्षक उनके आवास बंदनवार ग्राम पहुंचे जहां सहयोगी शिक्षक ने उनके परिजन से मुलाकात कर सांत्वना दीl इस दुख की घड़ी में हिम्मत से कम लेने की बात कही गई। शिक्षक प्रकाश भगत ने बताया कि प्रेमचंद बाजपेई एक मिलनसार, खुशमिजाज और सदैव सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे। अपने सहकर्मियों और विद्यार्थियों के बीच वे स्नेह व सम्मान के प्रतीक माने जाते थे।स्वर्गीय प्रेम चंद बाजपेयी पथरगामा प्रखंड के रानीपुर पंचायत अंतर्गत बंदनवार गांव के निवासी थे। बताया कि वर्ष 2015 में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय माल निस्तार में शिक...