मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय स्थित प्रार्थना भवन में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने अतिथियों का परिचय कराया। मुख्य वक्ता प्रो. सत्यपाल शर्मा ने हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन किया। अतिथियों में महाविद्यालय के विभाग निरीक्षक राजेश रंजन और अध्यक्ष प्रो. सत्य नारायण गुप्ता उपस्थित थे। मुख्य वक्ता प्रो. शर्मा ने कहा कि हिंदी भारतीय सभ्यता व पारंपरिक ज्ञान की संवाहक है। डॉ. सौरभ कुमार ने मंच संचालन किया। सचिव डॉ. ललित किशोर भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...