रांची, नवम्बर 6 -- रांची। राजकीय शिक्षक-प्रशिक्षण महाविद्यालय, कांके में बीएड (सत्र 2025-27) के नए छात्रों का सत्र गुरुवार को शुरू हुआ। छात्रों को पाठ्यक्रम, छात्रावास एवं परीक्षा की जानकारी दी गई। पूरे सत्र के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में भी बताया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ. रमन कुमार झा ने छात्र जीवन में धैर्य और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। धनंजय तिवारी, डॉ. चंद्रमाधव सिंह, डॉ. समीर कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. मजहरूल हक, डॉ. ओमप्रकाश तिवारी आदि ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...