बलरामपुर, अगस्त 12 -- तुलसीपुर, संवाददाता। आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला के तहत काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य शिक्षकों को छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक विकास और व्यवहारिक चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रदान करना रहा। कार्यशाला में विशेषज्ञ काउंसलर रीतू शुक्ला ने विभिन्न केस स्टडी और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से तनाव प्रबंधन, संवाद कौशल एवं सकारात्मक शिक्षण वातावरण के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को यह भी बताया कि समय पर दी गई सही काउंसलिंग से न केवल छात्रों की पढ़ाई में सुधार होता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक कौशल भी मज़बूत होते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी शिक्षकों ने अनुभव साझा कर कार्यशाला को उपयोगी...