अमरोहा, मई 2 -- मंडी धनौरा। भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। अजीत सिंह को ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। गुरुवार को संगठन पदाधिकारियों की बैठक बाईपास मार्ग स्थित एक विवाह मंडप में संपन्न हुई। भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी दानवीर सिंह ने कहा कि संगठन की शिक्षक प्रकोष्ठ इकाई शिक्षकों के हितों के लिए काम कर रही है। प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री ज्योति चौधरी ने संगठन के उद्देश्य की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष राकेश चाहल की मौजूदगी में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया। दुष्यंत को ब्लाक मंत्री, गिरीश यादव को वरिष्ठ ब्लाक उपाध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष ने कहा की शिक्षक हितों को लेकर संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान अंकित, सुनील, योगेंद्र, संदीप कुमार, योगेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विपिन आदि मौजूद रहे...