जमुई, दिसम्बर 9 -- गिद्धौर, निज संवाददाता प्रखंड के रतनपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैराकादो के सहायक शिक्षक रविन्द्र पासवान के पुत्र प्रियांशु राज को पीएचडी की मानद उपाधि मिलने से शिक्षकों में हर्ष है। बतातें चले कि शिक्षक पुत्र प्रियांशु राज भागलपुर जिले के जगदीशपुर में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है। ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन, यूएसए की ओर से उन्हें पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें अन्तरराष्ट्रीय संबंध विषय के अंतर्गत "वैश्विक सहयोग एवं हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत की राजनीतिक भागीदारी" पर किए गए शोध कार्य के लिए प्रदान किया गया। सम्मान समारोह 30 नवंबर को दिल्ली एनसीआर के नोएडा स्थित हॉलिडे इन यूनिवर्सिटी कैंपस में किया गया। समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, ...