बेगुसराय, जून 14 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। शाहनगर टोला बारो ,वार्ड संख्या29 निवासी शिक्षक राजन कुमार साह व कंचन भारती का पुत्र सुरयान ने आईआईटी में अपना स्थान सुरक्षित किया। इससे माता-पिता समेत परिजनों में काफी उत्साह है। इन्होंने जेईई मेंस में 97.8प्रतिशत और जेईई एडवांस में 81/94, रैंक ओबीसी में 7869 आया है। डीएवी एचएफसी बरौनी 10वीं में 93 प्रतिशत अंक पाया था। संत जूडस फुलवड़िया से 12वीं में 84 प्रतिशत अंक पाकर उतीर्ण हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...