धनबाद, जुलाई 20 -- बाघमारा। डीपीएलएमए 2 उच्च विद्यालय के संस्कृत शिक्षक मयंक कुमार के साथ विद्यालय के छात्रों द्वारा की गई मारपीट के मामले में मधुबन पुलिस जांच में जुट गई है। इधर पुलिस बांसजोड़ा स्थित आरोपी छात्रों के आवास में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से सभी आरोपी छात्र फरार हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षक की बेरहमी से पिटाई के बाद विद्यालय के शिक्षकों में आक्रोश के साथ दहशत है। बता दें कि मारपीट के बाद पीड़ित शिक्षक ने दो विद्यालय के दो नामजद छात्रों के साथ एक अज्ञात छात्र के विरूद्ध मधुबन पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। वैसे पुलिस द्वारा शनिवार शाम तक आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने से विद्यालय प्रबंध समिति के साथ साथ शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी छात्रों ...