रांची, सितम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की अनिवार्यता के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका (रिव्यू पिटीशन) दायर की है। याचिका के माध्यम से संघ ने न्यायालय से राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 2010 की अधिसूचना और अन्य कानूनों के आधार पर आदेश को निरस्त करने का अनुरोध किया है। सुप्रीम कोर्ट ने 2010 में शिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता निर्धारित होने से पहले के नियुक्त और सेवारत शिक्षकों को सेवा में बने रहने और प्रोन्नति (पदोन्नति) के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने को अनिवार्य करने संबंधी फैसला दिया था। इस फैसले से झारखंड के 35 हजार समेत देश के लाखों शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं। झारखंड सरकार से भी रिव्यू पिटीशन दायर करने की मांग संघ के अध्यक्...