नोएडा, नवम्बर 21 -- नोएडा। देशभर के परिषदीय शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी गई है। इसके विरोध में देशभर के शिक्षकों के साथ गौतमबुद्ध नगर जिले के करीब छह हजार शिक्षक भी सड़क पर उतरेंगे। दिल्ली के रामलीला मैदान में पांच दिसंबर को होने वाली महारैली में जिले के शिक्षक भी हिस्सा लेकर अपना विरोध जताएंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने बताया कि विरोध करने वाले सभी शिक्षकों से महारैली में पहुंचने की अपील की गई है। इसके लिए शिक्षक अवकाश लेकर महारैली में पहुंचेंगे और अपना विरोध जताएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...