झांसी, दिसम्बर 8 -- कुछ रोज पहले शिक्षक पर हुए हमले के विरुद्ध सोमवार को शिक्षक संघ एसएसपी की दहलीज पर न्याय मांगने पहुंचा। कहा कि शिक्षक के साथ मारपीट की गई। जिसके सीसीटीवी कैमरों में फुटेज होंगे उनके जरिए मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। शिक्षक नवीन प्रकाश दुबे पर बीते कुछ दिनों पूर्व प्राणघातक हमला हुआ था। इससे शिक्षकों में भारी नाराजगी व्याप्त है। इसे लेकर आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष जितेन्द्र दीक्षित के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिला। उन्होंने ज्ञापन देकर शिक्षक पर हुए हमले के आरोपियों पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की। शिक्षक नेताओं का कहना है कि मारपीट, उत्पीड़न, अन्यायपूर्ण व्यवहार से पीड़ित शिक्षक और परिवार आहत है। उन्होंने हमलावरों द्वारा प्रयुक्त रॉड को प्रमुख साक्ष्...