औरंगाबाद, जुलाई 28 -- . एल. एस. कॉलेज, नवादा में रसायनशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ शिवचन्द्र कुमार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर में रोष व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ एम. एस. इस्लाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया। बैठक में वक्ताओं ने इस हमले को केवल एक शिक्षक पर हमला नहीं, बल्कि पूरे शैक्षणिक तंत्र पर हमला बताया। प्रधानाचार्य डॉ. इस्लाम ने कहा कि यह कृत्य सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण को चोट पहुंचाने वाला है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने इसे उच्च शिक्षा की गरिमा और शिक्षकों की प्रतिष्ठा पर सीधा प्रहार बताया। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने घटना की निंदा करते हुए घायल शिक्षक के प्रति सहानुभूति प्रकट की। बैठक म...