फिरोजाबाद, अप्रैल 20 -- जनपाद के एका क्षेत्र के एक शिक्षक से मारपीट के मामले में ब्लॉक के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। स्कूल से पढ़ाकर घर लौटते वक्त शिक्षकपर दबंगों ने हमला बोला था। इस मामले में थाना अवागढ़ में पहुंच शिक्षकों ने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। आगरा के जगनेर निवासी शिक्षक आशुतोष शर्मा एका ब्लॉक के पिलख्तर जैत में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। शनिवार को वह स्कूल के बाद अपने घर पर जा रहे थे। आरोप है कि वह बस में चढ़ रहे थे। पीछे से अनिल यादव अपने साथ आठ साथियों के साथ में वैगनआर कार से आया तथा अवागढ़ बस स्टैंड पर ही आरोपी को बस से खींच लिया तथा लाठी-डंडों से पीटा। चीख पुकार सुनकर चौराहा पर अन्य लोग एकत्रित हो गए तथा भीड़ को जमा होते देख कर आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

हिंदी हिन्दुस्ता...