भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एक पीजी विभाग की छात्रा द्वारा उसके विभाग में प्रतिनियुक्त कॉलेज के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। शिक्षक पर गलत नीयत रखते हुए कम नंबर देने का आरोप था। मामले को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल को जांच कमेटी के संयोजक डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हालांकि डीएसडब्ल्यू ने रिपोर्ट देने की बात कही, लेकिन उसमें क्या अनुशंसा हुई है। इस बारे में गोपनीय जानकारी होने की बात कहकर साझा नहीं किया। इस मामले में गठित कमेटी में पीजी गणित की डॉ. रंजना दुबे और पीजी अंग्रेजी की हेड डॉ. आरती सिन्हा थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...