बिहारशरीफ, जून 28 -- शिक्षक पर लगा छेड़खानी का आरोप, हंगामा बाद में छात्रा और परिजन लगाये गये आरोप से मुकर गये जयरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के स्कूल का है मामला बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । जयरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ने अपने स्कूल के शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद लगाए गए आरोप से छात्रा और उसके परिवार वाले पलट गये। पुलिस की जांच में छात्रा तथा परिवार वालों ने बताया कि इस तरह की कोई बात नहीं है। पढ़ाई के दौरान क्लास रूम में शिक्षक ने छात्रा के कंधे पर हाथ रखा था, जिसे लेकर कुछ छात्रों के बहकावे में आकर उसने आरोप लगाया गया और हंगामा हो गया। थाना प्रभारी पीयूष कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे मोबाइल फोन पर कॉल आया कि एक शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़खानी की है, जिसे बंधक बनाया गया है। ...