अलीगढ़, सितम्बर 20 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा जट्टारी के पास स्थित गांव जरतौली के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। इस आरोप के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल में विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय का एक सहायक अध्यापक/शारीरिक शिक्षक योगाभ्यास के दौरान छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ करता था। इस घटना के कारण छात्राएं स्कूल जाने से डर रही हैं। अभिभावकों को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने ग्राम प्रधान को जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा। वहीं शुक्रवार को ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी जितेंद्...