मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- भोपा। करहेड़ा निवासी व्यक्ति ने इंटर कॉलेज के दो शिक्षकों पर छात्र बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी संजीव राठी ने थाने पर दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका बेटा वंश भोपा के इंटर कॉलेज में कक्षा ग्यारहवीं का छात्र है। आरोप है कि बिना कोई बात बताएं ही उसके बेटे के साथ पिछले दो दिनों से दो शिक्षक मारपीट कर रहे हैं। शुक्रवार को भी उसके बेटे की डंडे से पिटाई की जिसमें उसे चोट आई है। घटना के बारे में छात्र ने घर जाकर उनसे बताया। छात्र के पिता ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है की प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...