हापुड़, मई 23 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित शहर के एक प्रमुख स्कूल के अध्यापक पर छात्र के साथ अश्लील और गंदी हरकत कर गलत काम करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित बालक के चाचा ने इस संबंध में थाना हापुड़ देहात में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाना हापुड़ देहात पुलिस को बताया कि उसकी भतीजा स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा दस का छात्र है। अगस्त 2024 में स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने छात्र के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शिक्षा ने परीक्षा में कम नंबर देने और छुट्टी न देने का बहाना बनाकर छात्र को डराया धमकाया और अपने निजी कमरे में बुलाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, छुट्टियों में भी स्कूल बुलाकर गलत कार्य करने की कोशिश की। प...