खगडि़या, दिसम्बर 19 -- बेलदौर । एक संवाददाता पचौत पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी महेश्वर राम के तैतींस वर्षीय पुत्र अवधेश राम ने अपने ग्रामीण सह प्राइमरी स्कूल मुरली के प्रभारी एचएम सहित उसके पिता, पुत्र एवं पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए भाई को बंधक बनाकर 60 हजार रुपये छीन लेने की शिकायत की है। घटना शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है। सूचना पर पुलिस की 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर बंधक बनाकर रखे गए उसके भाई प्रवेश राम को नामजद के गिरफ्त से मुक्त करवाया। आवेदक के मुताबिक घटना के समय उसका भाई प्रवेश राम अपने घर से नगद साठ हजार रुपये लेकर मजदूर को देने के लिए जा रहा था, इसी क्रम में जानकारी पर नामजदों ने उसके भाई को अपने घर से लगभग एक सौ मीटर दूरी पर पकड़ कर बंधक बनाकर अपने घर पर रख कर साठ हजार रुपये छीन कर उसे प्रताड़ित करने लगा। जानका...