रुद्रपुर, सितम्बर 9 -- रुद्रपुर। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर तीसरी कक्षा के छात्र को पीटने का आरोप लगा है। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसका छह वर्षीय बेटा एक सरकारी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। रोजाना की तरह मंगलवार को छात्र विद्यालय गया था। आरोप है कि दोपहर में शिक्षक ने उससे ब्लैक बोर्ड पर एक से 22 तक गिनती लिखने को कहा। गिनती में गलती होने पर शिक्षक ने डंडे से मासूम छात्र की पिटाई कर दी। घर लौटने पर जब छात्र ने अपने पिता को घटना बताई तो उसके शरीर पर चोटों के कई निशान देखे गए। मामले को लेकर मोहल्लेवासी पार्षद के साथ आदर्श कॉलोनी चौकी पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया। चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि परिजनों ने पहले तहरीर दी थी, लेकिन देर शाम दोनों पक्षों के बीच स...