सराईकेला, दिसम्बर 22 -- राजनगर, संवादाता। राजनगर प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरेही में शिक्षक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी युवक सुमित उर्फ छोटू प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त बरेही गांव का ही रहने वाला है। गौरतलब हो कि शनिवार को आरोपी युवक ने स्कूल परिसर में घुसकर शिक्षक रवींद्रनाथ टुडू के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद शिक्षक संघ एवं पीड़ित शिक्षक द्वारा राजनगर थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि अभियुक्त नशेड़ी एवं असामाजिक किस्म का व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं सरकारी कर्मियों की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...