गोपालगंज, अगस्त 7 -- गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सासामूसा में एक शिक्षक पर छात्राओं से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। इससे गुस्साए परिजनों ने गुरुवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी शिक्षक फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में थे। उन पर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद चौरसिया ने बताया कि उच्चाधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। अभिभावकों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...