पूर्णिया, मई 17 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चैनपुरा के पास शिक्षक पर गोली चलाने के मामले में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हालांकि अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से बदमाशों को चिह्नित कर लिया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी सुबोध कुमार ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चौबीस घंटे में दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। बता दें कि सहायक शिक्षक 41 वर्षीय मो.जुनैद हाजी गुरूवार सुबह लगभग 6.30 बजे में अपने घर से स्कूल जा रहे थे। पूर्णिया-मधेपुरा थाना सीमा पर नारायण आईटीआई कालेज के नजदीक बाइक सवार दो बदमाशों ने जबरन बंदूक की नोंक पर उन्हें रोक लिया। बाइक से उतारकर अपने बाइक पर साथ ले जाने ...