रुद्रपुर, जुलाई 4 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीरेंद्रनगर में तैनात एक शिक्षक पर गुरुवार को एससी के छात्र के कुर्सी छूने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप है। शुक्रवार को अभिभावक और ग्रामीणों की शिकायत पर उप खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप ने प्रधानाध्यापक से आख्या मांगी है। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने आरोप को निराधार बताया है। कहा कि बच्चे का विद्यालय में प्रवेश ही नहीं है। शुक्रवार को ग्राम वीरेंद्रनगर गोठा के ग्रामीणों ने डिप्टी बीईओ को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें वीरेंद्रनगर गोठा निवासी रामअवतार ने बताया कि उनका पुत्र सिद्धार्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय का छात्र है। आरोप लगाया कि गुरुवार को उनके पुत्र से एक शिक्षक ने जातिगत भेदभाव के कारण मारपीट की। आरोप लगाया कि शिक्षक की कुर्सी को छूने पर उनके बेटे के साथ मारप...