छपरा, नवम्बर 4 -- दरियापुर। प्रखंड के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिरारी डीह के शिक्षक राजेश कुमार तिवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला डेरनी थाने में दर्ज कराया गया है। सीओ जयंत कुमार गौतम ने जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिकी में सीओ ने शिक्षक पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट किये जाने का आरोप लगाया है। सीओ ने कहा है कि शिक्षक रहते हुए पार्टी विशेष के पक्ष में सोशल मीडिया में कमेंट व पोस्ट करना आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है।गौरतलब हो कि शिक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर कथित पोस्ट के बारे जिला निर्वाची पदाधिकारी को शिकायत मिली थी।इसके बाद उन्होंने सीओ को उक्त शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश जारी किया। चुनाव ड्यूटी पर जा रहे शि...