मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। रामेश्वर महाविद्यालय में शनिवार को इंटर कॉलेज साइंस फेस्ट-2025 के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि शिक्षकों से पढ़ाने की शैली को अपडेट करने की बात कही। कहा कि पढ़ने के दौरान बच्चे कैसे आसानी से बातों को समझ सके, इसे ध्यान में रखते हुए पढ़ाएं। कहा कि इस तरह के आयोजनों में छात्रों का इतनी बड़ी संख्या में हिस्सा लेना अच्छी बात है। ऐसे कार्यक्रमों के लिए आगे भी छात्रों को साहस जुटा कर भाग लेना चाहिए। कहा कि सभी कॉलेजों में नियमों से कम होने चाहिए। कॉलेजों को अगर विकास कार्य कराने हों तो संबंधित कमेटी से अप्रूवल के बाद विश्वविद्यालय से आदेश लें। कहा कि छात्रों को पढ़ाई के बाद मार्क्सशीट और डिग्री लेने में परेशानी न हो, इस पर काम चल रहा है। कई ...