बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। सदर अंचल पुलिस निरीक्षक व मुफस्सिल थाना के अनुसंधानकर्ता की मनमानी से तंग आकर शिक्षक सुधीर कुमार सिंह ने सोमवार को मोर्चा खोल दिया। वे सोमवार को शहर के सर्वोदयनगर स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता करते हुए पुलिस अधिकारियों पर लोभ लाभ के बल पर अपराधी से सांठगांठ कर आधा दर्जन फर्जी मुकदमा कराकर तंग करने का आरोप लगाया है। सुधीर कुमार सिंह एक सरकारी शिक्षक के अलावा बस वाहन संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं। शिक्षक ने कहा कि उन्होंने जिनेदपुर बहियार में पांच कट्ठे जमीन ली। किसी ने फर्जी दस्ताबेज बनाकर उनकी जमीन के कुछ हिस्से की रजिस्ट्री करा ली। कूट रचना से संबंधित साक्ष्य उनके पास उपलब्ध है। जब वह मुफस्सिल थाना एफआईआर कराने गये तो केस लेने से इंकार कर दिया। कहा गया कि सीओ का मामला बनता है। सीओ के पास गया त...