जमुई, जून 2 -- बेलदौर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शिक्षक के द्वारा अपने ही शिष्या के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे शिक्षक शिष्या का रिश्ता शर्मशार हो गया है। इस संबंध में पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित शिष्या करीब चार वर्ष पूर्व आरोपित शिक्षक के यहां कई माह तक ट्यूशन पढ़ रही थी। पढ़ने के दौरान ही आरोपित शिक्षक की बुरी नजर शिष्या पर लग गई थी। बताया जाता है कि 30 मई की रात को शिष्या अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान आरोपित शिक्षक घर के अंदर घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब पीड़िता ने शोर मचाई तो शोर सुनकर परिजन पहुंचे तो आरोपित शिक्षक देसी कट्टा का भय दिखाकर फरार हो गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपित शिक्षक कई नाबालिग...