कौशाम्बी, नवम्बर 8 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। जीवन के खास पलों को लोग अक्सर जश्न, पार्टी, हिल स्टेशन, सिनेमा हॉल और शुभकामनाओं के साथ मनाते हैं। लेकिन सिराथू ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर धमावां के शिक्षक दीपनारायण मिश्र ने इस परंपरा को नई दिशा देते हुए समाज को एक प्रेरणा दी है। वह बीते चार वर्षों से अपनी नौकरी की वर्षगांठ पर रक्तदान कर जीवनदान की मिसाल कायम कर रहे हैं। इस वर्ष जब उन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी सेवा के 10 वर्ष पूर्ण किए तो उन्होंने इस अवसर को और भी खास बना दिया। शिक्षक ने शनिवार को मंझनपुर स्थित रक्तदान केंद्र में 17वीं बार रक्तदान कर समाज को एक नई प्रेरणा, एक नई दिशा देने का काम किया है। उनका कहना है कि रक्तदान से किसी जरूरतमंद को नया जीवन देकर जो आत्मिक संतोष मिलता है। उसका मूल्य शब्दों में नहीं बताया जा सक...