कटिहार, नवम्बर 2 -- फलका, एक संवाददाता फलका थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरेटा चौक के एक शिक्षक ने नया टोला बरेटा के एक व्यक्ति द्वारा मारपीट व रंगदारी मांगने तथा जाती सूचक गली देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। पीड़ित शिक्षक ने पकड़िया गांव निवासी ने थाना में शिकायत करते हुए आवेदन में जिक्र किया है कि मैं एक स्कूल में पदस्थापित हूं। जहां आए दिन एक व्यक्ति रंगदारी मांगने के ख्याल से प्रताड़ित करता है। शनिवार की सुबह जब मैं विद्यालय आया तो पूर्व से घात लगाए हुए व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार से हमला एवं मारपीट किया गया। इस दौरान आरोपी द्वारा जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज किया गया। हो हल्ला होता देख ग्रामीणों के द्वारा बचाया गया। पीड़ित ने मारपीट के क्रम में आरोपी द्वारा जेब से दो हजार रुपया छीन लेने का आ...