शाहजहांपुर, मार्च 10 -- भावलखेड़ा ब्लाक में निलंबित प्रधानाध्यापक सुमीत पाठक ने खण्ड शिक्षा अधिकारी भावलखेड़ा पर ब्लॉक में शिक्षकों से अवैध वसूली करने सहित विभिन्न तरह के गम्भीर आरोप लगाए हैं। शिक्षक के आरोप लगाने के बाद भावलखेड़ा ब्लाक के शिक्षकों में हड़कप मचा हुआ है। शिक्षक सुमित पाठक ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा कि स्कूलों में बर्तनों की खरीद में 10 प्रतिशत की अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भावलखेड़ा के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मेरे विद्यालय के एक अध्यापक से पन्द्रह हजार रूपये की अवैध वसूली कर ब्लाक में भ्रष्टता फैला रखी है। उन्होने शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह अधिकारी स्कूलों की कंपोजिट ग्रांट से न्यूनतम 25 प्रतिशत की खुली वसूली कर रहे हैं। शिक्षक साथियों का घोर उत्पीड़न पर सभी शिक्षक संघटन के मठाधीश ...