लखीमपुरखीरी, जनवरी 22 -- चपरतला। पसगवां के शिक्षकों की मासिक संकुल बैठक धर्माखेडा संविलियन विद्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शिव प्रकाश बाजपेयी की मौजूदगी में संकुल धर्माखेडा की समस्त रसोइयों को धर्माखेडा विद्यालय के शिक्षक मित्र कुमार अवस्थी ने निजी खर्चे से खरीदे गए कंबल वितरण किए। शिक्षक द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की सभी शिक्षकों ने काफी सराहना की है। बैठक में नोडल शिक्षक श्रवण गुप्ता, पूर्व एआरपी नागेंद्र सिंह,संकुल शिक्षक योगेंद्र त्रिवेदी, नरेन्द्र सिंह, महेंद्र मिश्रा, मोहम्मद शरीफ, सारिका गुप्ता, बालेश्वर मिश्रा, पवन राजपूत, अशोक कुमार अवस्थी, जगनेश्वर सिंह, उपांशु अवस्थी, नवनीत मिश्रा, रामू प्रजापति, दीपक सिंह, संजीव पांडेय मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...